JNUEE PG Result 2021: JNU प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी, इस तरह से छात्र चेक करें अपना रिजल्ट

JNUEE PG Result 2021: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा (JNU Entrance Exam) के नतीजे जारी हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा के नतीजे हुए जारी
नई दिल्ली:

JNUEE PG Result 2021: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा (JNU Entrance Exam) के नतीजे जारी हो गए हैं. जिन छात्रों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा दी थी, वो लंबे समय से नतीजों का इंतजार कर रहे थे. जो कि अब खत्म हो गया है. JNU की ओर से MA, MSc और MCA पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं. इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी. वो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया गया था. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड पर हुई थी. प्रवेश परीक्षा 20-23 सितंबर तक आयोजित की गई थी. वहीं अब इनके नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.

इस तरह से चेक करें रिजल्ट

MA, MSc और MCA पाठ्यक्रमों की परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए आप इस लिंक JNUEE PG Result 2021 पर चले जाएं. एक पेज खुलेगा. जिसमें आपसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरने को कहा जाएगा. जानकारी भरते ही नतीजे सामने आ जाएंगे. आप अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसे संभाल कर रख लें. वहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा.

हाल ही में जारी किए थे पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम 

जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा (JNUEE PhD Result 2021) के परिणाम कुछ दिनों पहले ही घोषित किए गए थे. इन रिजल्ट को भी आधिकारिक साइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Jawaharlal Nehru University Entrance Examination) का आयोजन 20 सितंबर, 2021 को हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi की Hitlist में Shraddha Murder Case का आरोपी Aftab Poonawala
Topics mentioned in this article