JNU एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, रात 11.50 बजे तक मौका, जल्दी करें

JNU Admission 2024: जेएनयू एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 2024 की डेट एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब इच्छुक और योग्य स्टूडेंट जेएनयू एडमिशन के लिए बुधवार, 14 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JNU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट
नई दिल्ली:

JNU Admission 2024 Registration: जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी ने जेएनयू एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 2024 की डेट एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. जेएनयू में अंडरग्रेजुएट और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म बुधवार, 14 अगस्त 2024 तक भरा जा सकता है. विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा दिनांक 2 अगस्त 2024 की अधिसूचना के संदर्भ में, यह सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय में यूजी और सीओपी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14.08.2024 (रात 11:50 बजे) तक बढ़ा दी गई है." 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएनयू एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से अप्लाई करें. जेएनयू रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को एनटीए एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. जेएनयू एडमिशन के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार की सुविधा आज से उपलब्ध करा दी गई है स्टूडेंट आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जमा किए गए आवेदन फॉर्म में एडिट कर सकते हैं. 

जेएनयू यूजी एडमिशन 2024 के लिए योग्यता 

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी में उत्तीर्ण हो.

Advertisement

जेएनयू सीओपी प्रोग्राम 2024 के लिए योग्यता 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण हो. बीए, बीएसई या सीओपी प्रोग्रामों के लिए कोई वाइवा नहीं होगा. 

Advertisement

जेएनयू एडमिशन 2024 के लिए आवेदन शुल्क

जेएनयू यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को 268 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं सीओपी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर रहे स्टूडेंट को 219 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh BJP President: कौन होगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष? जानिए कौन-कौन है रेस में