JMI Admission: जामिया में UG,PG और डिप्लोमा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, रजिस्ट्रेशन का एक और मौका

JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए UG,PG और डिप्लोमा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 13 अप्रैल 2025 है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025 थी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जामिया की वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाना होगा. जामिया का एंट्रेंस एग्जाम 26 अप्रैल 2025 को होगा और एडमिट कार्ड 17 अप्रैल से जारी किया जाएगा.

जामिया में सीयूईटी से 25 कोर्स में होंगे एडमिशन

सीयूईटी ( CUET) और जेईई मेन (JEE Main) से आयोजित किए जाने वाले टेस्ट के लिए आवेदन संबंधित एग्जाम एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के 10 दिन बाद तक खुले रहेंगे. इस बार जामिया की ओर से सीयूईटी स्कोर से 25 कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा. इससे पहले केवल 20 कोर्सेस में दिया जाएगा. वहीं यूनिवर्सिटी ने स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर 14 नए कोर्स शुरू किए हैं. 

इन कोर्सेस में सेल्फ फाइनेंस्ड ईवनिंग कोर्सेज जैसे आर्ट एंड एस्थेटिक्स, क्रिएटिव फोटोग्राफी व टेक्सटाइल डिजाइन कोर्स जैसे कोर्स शामिल किए गए हैं.जामिया ने यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के अंदर आने वाले डिप्लोमा की फीस को कम कर दिया है. 

इन कोर्सेस की हुई शुरुआत

बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डिजाइन) 4 वर्ष
बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस (4 वर्ष)
सर्टिफिकेट (डिजाइन और इनोवेशन) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
एम.एफ.ए. (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) स्व-वित्तपोषित
एम.एफ.ए. (कला प्रबंधन) स्व-वित्तपोषित
एम.एफ.ए. (कॉन्सेप्चुयल कला अभ्यास) स्व-वित्तपोषित
एम.एफ.ए. (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) स्व-वित्तपोषित
सर्टिफिकेट (कला और सौंदर्यशास्त्र) स्व-वित्तपोषित, सायंकालीन
सर्टिफिकेट (क्रिएटिव फोटोग्राफी) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
सर्टिफिकेट (कैलिग्राफी) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
सर्टिफिकेट (कला प्रशंसा और कला लेखन) स्व-वित्तपोषित, सायंकालीन
पी.जी. अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट और प्लंबिंग सेवाओं में डिप्लोमा (स्व-वित्तपोषित)
सर्टिफिकेट (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन

ये भी पढ़ें-HP TET 2025: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानिए कब होंगे एग्जाम, क्य है लास्ट डेट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार को PM Modi का बंपर तोहफा | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon