JKPSC: जून या जुलाई में होगी संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा, जानिए डिटेल

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने जून-जुलाई में संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभिक चरण का आयोजन करने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JKPSC: जून या जुलाई में होगी संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा.
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने जून-जुलाई में संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभिक चरण का आयोजन करने की घोषणा की है. आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 257 रिक्तियां भरी जाएंगी. आयोग ने आधिकारिक बयान में कहा, "यह सभी इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी के लिए है कि आयोग को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए सरकार से एक आदेश मिला है."

कितने पदों पर होगी भर्ती

कुल रिक्त पदों में से 141 पद J&K पुलिस (G) सेवा में, 56  पद J&K प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल पर और बची हुए J&K अकाउंट्स (G) सेवा में भरे जाएंगे.

JKPSC ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

कब होगी परीक्षा?
प्रारंभिक परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Eknath Shinde से लेकर Aditya Thackeray तक, Maharashtra के सबसे बड़े नेता NDTV पर EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article