JKBOSE Class 10th Result 2024: जम्मू-कश्मीर 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित,  81.10%  लड़कियों और 77.33% लड़के पास

JKBOSE Class 10th Result 2024:  जेकेबीओएसई 10वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल जम्मू-कश्मीर 10वीं बोर्ड में 81.10%  लड़कियों और 77.33% लड़के पास हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JKBOSE Class 10th Result 2024: जम्मू-कश्मीर 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

JKBOSE Jammu and Kashmir board Class 10th Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल कुल 79.25% स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. जेकेबीओएसई 10वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल जम्मू-कश्मीर 10वीं बोर्ड में 81.10%  लड़कियों और 77.33% लड़के पास हुए हैं. जेके बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है. जिन छात्रों ने जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जेकेबीओएसई रिजल्ट 2024 की जांच के लिए छात्रों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करना होगा. 

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 क्वालीफायड उम्मीदवारों के लिए ओपन हाउस शेड्यूल, आईआईटी बांबे में 13 जून को तो IIT दिल्ली में 18 जून को

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने सॉफ्ट और हार्ड दोनों जोन के परिणाम घोषित किए हैं. इस साल जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 115816 स्टूडेंट पास हुए हैं, हालांकि कुल 146,136 छात्रों ने दाखिला लिया था. जेके बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है.

Advertisement

NEET 2024 पर बड़ी खबर, अब दोबारा होगी परीक्षा, जानें एनटीए किस तारीख को लेकर परीक्षा और कब आएगें रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

जेकेबीओएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. जेके बोर्ड कक्षा 10वीं सॉफ्ट जोन की परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक किया गया था. वहीं जेके बोर्ड कक्षा 10वीं हार्ड जोने की परीक्षा 4 अप्रैल से 9 मई 2024 तक हुई थी. 

Advertisement

CTET Admit Card 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक जारी होंगे

Advertisement

34 छात्रों की परीक्षा रद्द

जेके बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के इस्तेमाल के चार मामले सामने आए, जिसके बाद बोर्ड ने 34 छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी. बोर्ड ने 31 स्टूडेंट को एक साल के लिए अयोग्य घोषित किया है. वहीं बोर्ड 30 छात्रों का परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Jammu and Kashmir Board Class 10th Results

  • जेकेबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर, पंजीकरण संख्या जैसे लॉगिन विवरण सबमिट करें.

  • लॉगिन विवरण सबमिट करने पर, परिणाम स्क्रीन पर देख सकते हैं. 

  • अब परिणाम डाउनलोड करें और आगे की ज़रूरतों के लिए प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
महाराष्ट्र चुनाव:Uddhav और Raj Thackeray की करारी शिकस्त,खतरे में विरासत