नई दिल्ली:
जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने बुधवार को कोविड महामारी के कारण छात्रों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए सत्र 2020-2021 के लिए पेंडिंग कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है.
जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक परिणाम घोषित करने और अंकों की गणना करने की प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है.
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने कहा, एक अंकन योजना के साथ परिणाम प्रकाशित करने की विस्तृत प्रक्रिया शीघ्र ही JKBOSE द्वारा पूरी की जाएगी.
CBSE ने 1 जून को कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. जिसके बाद कई राज्यों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या भारत अब सस्ते iPhone का नया ठिकाना बनेगा? | Donald Trump