JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू, 207 केंद्रो पर तीन पालियों में परीक्षा, डेढ़ घंटे पहले पहुंचा एग्जाम सेंटर   

JEECUP 2024 Exam: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा आज यानी 13 जून से शुरू हो रही है. राज्य के 207 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे. परीक्षा तीन पालियों में होगी, जिसमें भाग लेने के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू
नई दिल्ली:

UP Polytechnic Pariksha 2024: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा आज यानी 13 जून से शुरू हो रही है, जो 20 जून तक चलेगी.  राजधानी लखनऊ में 15 केंद्रों समेत राज्यभर में कुल 207 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसलिंग (पॉलिटेक्निक) द्वारा जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा का आयोजन किया जाता है. आज यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.  

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News
Topics mentioned in this article