JEECUP 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, यूपी पोलिटेक्निक एग्जाम के लिए तुरंत करें Apply

JEECUP 2023 Registration: जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूपी पोलिटेक्निक एग्जाम के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया, वे बिना देरी अप्लाई कर दें. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEECUP 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज
नई दिल्ली:

UP Polytechnic Exam 2023 Registration: जेईईसीयूपी 2023 एप्लीकेशन की प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (JEECUP), यूपी पोलिटेक्निक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को गुरुवार, 15 जून को बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र यूपी पोलिटेक्निक की परीक्षा देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से बिना देरी आवेदन फॉर्म भरें. बता दें कि पहले जेईईसीयूपी यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2023 थी, जिसे काउंसिल ने 15 जून, 2023 के लिए बढ़ाया था, जो आज खत्म हो रही है. 

JEECUP 2023 Registration

NEET Result 2023: नीट में दो परीक्षार्थियों ने हासिल किया पहला स्थान, यूपी से सबसे अधिक स्टूडेंट नीट यूजी में पास 

जेईईसीयूपी 2023 मार्च से शुरू

उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मार्च महीने में शुरू कर दी थी. इसके लिए फॉर्म 6 मार्च से भरने शुरू कर दिए गए थे, जो 10 जून को समाप्त हो रहे थे. अंतिम तारीख को काउंसिल ने 15 जून के लिए बढ़ाया था.

NEET Result 2023: नीट टॉपर प्रभंजन जे उस राज्य से हैं, जो नीट यूजी के विरोध में है, इस राज्य से टॉप 10 में 4 छात्र शामिल 

जेईईसीयूपी 2023 एप्लीकेशन फीस

यूपी पोलिटेक्निक एग्जाम फीस के रूप में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का एप्लीकेशन फीस देना होगा. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देना है. 

AP EAMCET Result 2023 Live: एपी इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज, ऐसे करें चेक

Advertisement

जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to apply JEECUP 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर "Apply for Joint Entrance Examination (Polytechnic)"लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article