JEECUP 2023 Admit Card: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी नहीं होगा जारी, एडमिट कार्ड रिलीज डेट रीवाइज्ड

JEECUP 2023 Admit Card: जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख रीवाइज्ड कर दी गई है, इसलिए यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड के लिए अभी और दिन का इंतजार करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEECUP 2023 Admit Card: जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड अभी नहीं होगा जारी
नई दिल्ली:

JEECUP 2023 Admit Card: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा 26 जुलाई को तय है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले तमाम उम्मीदवार जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक) 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE 2023) के एडमिट कार्ड जारी करने वाला था, लेकिन ऐसा हो न सका और इसमें देरी हुई है. बता दें कि काउंसिल ने जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि में बदलाव किया है. जेईईसीयूपी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर इसकी जानकारी दी. काउंसिल ने ट्विट किया, ''जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि में परिवर्तन हुआ है. डाउनलोड की तिथि शीघ्र ही वेबसाइट एवं ट्विटर पर सूचित कर दी जाएगी.'' 

जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2023 जारी होने के बाद, छात्र उसे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

WBJEE Counselling 2023: पश्चिम बंगाल जेईई काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान, 20 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

अगस्त तक चलेगी परीक्षा

जेईईसीयूपी परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से होना है. यह परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होकर 27, 28, 30 और 31 जुलाई तक चलेगी. यूपीजेईई एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स है जिसे परीक्षा हॉल में ले जाना आवश्यक है. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपनी एक फोटो आईडी भी लेकर जानी होगी. यूपीजेईई परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग और फार्मेसी पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

Advertisement

NEET Counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू, लेटेस्ट अपडेट देखें

जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड |  How to download JEECUP Admit Card 2023

  • यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन के तहत जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब, रजिस्ट्रेशन के दौरान रीजेनरेटेड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • ऐसा करने पर यूपी पॉलिटेक्निक जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • अब हॉल टिकट में दिए गए विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें.

CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी किया फरमान, जान लें पूरी बात 

    Featured Video Of The Day
    Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने