JEE Mains 2023: जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, जानें आवेदन का तरीका

JEE Mains 2023: जेईई मेन्स यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अभी भी मौका है. जिन छात्रों ने अब तक जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JEE Mains 2023: जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: जेईई मेन्स यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अभी भी मौका है. जिन छात्रों ने अब तक जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर दें. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) 12 जनवरी को जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा. बता दें कि इस साल भी जेईई मेन्स दो सत्र में आयोजित किया जा रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में होनी है. जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली है.

GATE 2023: gate.iitk.ac.in पर जारी हुआ एडमिट कार्ड, Direct link 

जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. जेईई मेन सत्र 2 के लिए उम्मीदवार 7 फरवरी से 7 मार्च 2023 के बीच पंजीकरण करा सकते हैं.

Advertisement

CA Final, Inter Results 2023: सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, ICAI कल जारी करेगा रिजल्ट

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने 2021 और 2022 में कक्षा 12 (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण की है, या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2023 में कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

SSC CHSL आवेदन फॉर्म में सुधार का आज है आखिरी मौका, फटाफट ऐसे करें सुधार

Advertisement

JEE Main 2023: ऐसे आवेदन करें

1.सबसे पहले जेईई मेन आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.जेईई मेन 2023 आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.

3.आवश्यक विवरण प्रदान करके रजिस्टर करें.

4.फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

5.फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla