JEE Main 2024 Session 1 Result: जनवरी सत्र की जेईई मेन 2024 परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. जेईई मेन 2024 सत्र 1 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक जनवरी सत्र के लिए जेईई मेन 2024 परीक्षा परिणाम आज यानी 12 फरवरी को शाम तक घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.
JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी
आज शाम तक नतीजे
एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2024 की घोषणा की तारीख तो जारी की है लेकिन समय की सटीक जानकारी नहीं दी है. हालांकि उम्मीद है रिजल्ट शाम या देर रात तक जारी किए जा सकते हैं. जेईई मेन 2024 रिजल्ट के साथ सत्र 1 में टॉपर की लिस्ट के साथ टॉप 10 टॉपरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
केवल स्कोरकार्ड होंगे जारी
जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को सिर्फ स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे. इन उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक जेईई मेन 2024 सत्र 2 रिजल्ट की घोषणा के साथ जारी किए जाएंगे.
चीन की Gaokao है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, दो दिन और 10-10 घंटे चलती है परीक्षा
रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की
एनटीए की ओर से जारी किए गए जेईईई मेन का रिजल्ट अंतिम और सर्वमान्य होंगे, जिसे किसी भी परिस्थिति या रीक्वेस्ट पर बदला या रीचेक नहीं करवाया जा सकेगा. रिजल्ट के साथ जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा का फाइनल आंसर-की भी जारी होगा. बता दें कि प्रोविजनल आंसर-की एजेंसी द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है. जेईई मेन परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को बीई/बीटेक, बीआर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा.
जेईई मेन 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check JEE Main 2024 Result
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.
होमपेज पर रिजल्ट या स्कोरकार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट