JEE Main Result 2022: General केटेगरी के लिए बढ़ सकती है JEE Advanced कटऑफ, अन्य के लिए घटने की संभाना, देखें डिटेल्स

JEE Main Cut-Off 2022: जेईई कट-ऑफ विभिन्न फैक्टर पर निर्भर करता है, जिसमें उम्मीदवारों की कुल संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के रुझान और परीक्षा का कठिनाई स्तर शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Main Cut-Off 2022: जेईई मेन 2022 सामान्य वर्ग को छोड़कर सभी श्रेणियों के छात्रों के लिए कट-ऑफ अंक कम हो गए हैं.

JEE Main Cut-Off 2022: जेईई मेन 2022 सामान्य वर्ग को छोड़कर सभी श्रेणियों के छात्रों के लिए कट-ऑफ अंक कम हो गए हैं. सामान्य रैंक सूची या सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए जेईई मेन कट-ऑफ 2022 पिछले साल जेईई मेन्स के परिणाम में 87.899241 से बढ़कर जेईई मेन 2022 में 88.4121383 हो गया है. हालांकि आरक्षित श्रेणियों से संबंधित अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी),  उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन कट-ऑफ 2022 इस वर्ष घट गया हैं. 

Bihar Board 10th Registration 2023: secondary.biharboardonline.com पर शुरू हुई बिहार बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट जरूर जानें

जेईई कट-ऑफ विभिन्न फैक्टर पर निर्भर करता है, जिसमें उम्मीदवारों की कुल संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के रुझान और परीक्षा का कठिनाई स्तर शामिल हैं. जेईई मेन इस वर्ष दो सत्रों में आयोजित किया गया था, पहला जून में और दूसरा जुलाई 2022 में. टेस्ट सभी परीक्षा के दिनों में दो पालियों में आयोजित की गई थी.

ICAI CA Foundation Result 2022: सीए फाउंडेशन रिजल्ट घोषित करने की तिथि को लेकर ICAI ने किया ट्वीट 

JEE Main 2022 Cut-Off Comparison

यहां 2022, 2021, 2020 और 2019 में जेईई एडवांस पात्रता कट-ऑफ की तुलना की गई है.

जेईई मेन्स के परिणाम की तारीख और समय पर काफी अटकलों के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज, 8 अगस्त को जेईई मेन के परिणाम की घोषणा की है. जेईई मेन के लिए उपस्थित होने वाले छात्र अब एनटीए जेईई रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.

जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से jeeadv.ac.in पर शुरू हो गई है. जेईई मेन 2022 में कटऑफ अंक से अधिक स्कोर करने वाले टॉप 2.5 लाख छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस 2022 के रिजल्ट के बाद जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. जहां जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई उम्मीदवार आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं जेईई मेन 2022 योग्य उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हम लोग: कितनी सुरक्षित है साइबर दुनिया, कैसे हो सकता है बचाव?

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के Citizenship विवाद पर Allahabad High Court ने सरकार से 24 March तक मांगी रिपोर्ट