JEE Main 2025 Exam City Slip Updates: जेईई मेन (JEE Main) का पहला सत्र 22 जनवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन अभी तक एनटीए ने जेईई मेन 2025 एग्जाम सिटी स्लिप जारी नहीं किया है. खबरों की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2025 एग्जाम सिटी सिल्प जारी करेगा. जारी होने के बाद जेईई परीक्षा में भाग लेने वाले तमाम स्टूडेंट जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेन 2025 सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. JEE Main 2025 Exam City Slip: डायरेक्ट लिंक
जेईई मेन 2025 एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए छात्रों को अपने परीक्षा शहर की जानकारी दी जाती है, ताकि वह एग्जाम सिटी में जाने की तैयारी मसल ट्रेन टिकट या बस टिकट ले सकेंगे. एग्जाम सिटी स्लिप के बाद एनटीए द्वारा जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के साथ एग्जाम की डेट-टाइम के साथ रोल नंबर दर्ज होंगे.
एनटीए पिछले तीन साल से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में कर रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होगी. शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2025 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. जेईई मेन 2025 परीक्षा बीटेक का पेपर 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होगा. जबकि बीआर्क का पेपर 30 जनवरी 2025 को होगा.
जेईई मेन में बड़ा बदलाव
इस साल जेईई मेन 2025 परीक्षा में एक बड़ा बदलाव किया गया है. एनटीए ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में सेक्शन बी में 10 वैकल्पिक प्रश्नों के बजाय अब केवल 5 अनिवार्य प्रश्न होंगे. पिछले दिनों एनटीए ने इस संबंध में एक सार्वजनिक नोटिस जारी की थी.
जेईई मेन 2025 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें (How to download the JEE Main 2025 Exam City Slip?)
सबसे पहले जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद जेईई मेन 2025 एग्जाम सिटी स्लिप पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब सिटी स्लिप को डाउनलोड करें और जरूरत हो तो इसका प्रिंट निकाल लें.