JEE Main April 2025 Result: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट कल, आंसर-की आज दोपहर 2 बजे

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के नतीजे कल यानी 19 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. एनटीए ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JEE Main Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी है कि जेईई मेन्स का रिजल्ट और आंसर-की कब जारी किया जाएगा. आज दोपहर 2 बजे तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main) सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी करेगी और 19 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया  जाएगा. NTA ने JEE Main 2025 का अप्रैल सेशन की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की थी. JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर JEE Main 2025 आंसर की और रिजल्ट लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.

आंसर-की जारी होने के बाद हटा दिया गया था

17 अप्रैल की शाम को NTA ने JEE Main की फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी. हालांकि, देर रात NTA ने आधिकारिक वेबसाइट से JEE Main अप्रैल 2025 की फाइनल आंसर-की वापस ले ली थी. JEE Main 2025 अप्रैल परीक्षा की फाइनल आंसर-की में पेपर 1 के लिए दो सवाल भी हटा दिए गए थे. पहला सवाल 3 अप्रैल की पहली शिफ्ट (घरेलू सेट) का था और दूसरा हटाया गया सवाल 2 अप्रैल की पहली शिफ्ट (अंतरराष्ट्रीय सेट) का था.

Advertisement

जेईई एडवांस्ड के लिए जारी होगा कटऑफ

एनटीए फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद कट-ऑफ के साथ जेईई मेन 2025 परिणाम घोषित करेगा. जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक धारकों और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ के साथ घोषित किया जाएगा. इस साल जेईई मेन 2025 दो राउंड में आयोजित किया जा रहा है - जनवरी और अप्रैल. अगर कोई उम्मीदवार दोनों सत्रों में उपस्थित हुए हैं, तो फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय जेईई मेन में उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, csirnet.nta.ac.in पर करें चेक
 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Supreme Court मे दाखिल दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को होगी सुनवाई | Breaking News