JEE Main 2024 Admit Card: जेईई मेन 2024 सत्र 1 के परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होने वाली है. जेईई परीक्षा के होने में मात्र चार दिन बचे हैं और आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. ऐसे में जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 कल जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन-मेन यानी जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड कल यानी 20 जनवरी को जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है.
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, परीक्षा स्थल का विवरण, परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षा दिशानिर्देश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होंगी.
जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी. जेईई परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. एनटीए ने 24 जनवरी की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 17 जनवरी को जारी किया है. इससे पहले जेईई मेन 2024 एग्जाम सिटी स्लिप 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी तक की परीक्षाओं के लिए जारी किया था.
NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility
जेईई मेन 2024 सत्र 1 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें | How to download JEE Main 2024 session 1 admit card?
जेईई मेन आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in 2024 पर जाएं.
आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें.
जेईई मेन 2024 सत्र 1 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
एनटीए जेईई एडमिट कार्ड प्रदर्शित किया जाएगा.
जेईई मेन्स हॉल टिकट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.