JEE Main 2024 Registrations Begin: जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा के खत्म होने के एक दिन बाद ही एनटीए ने सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 (JEE Main) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 2 फरवरी से शुरू कर दी है. जो भी छात्र इस साल आईआईटी जेईई (IIT JEE) की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन करें. पीसीएम से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जेईई मेन 2024 की परीक्षा में भाग ले सकते हैं. देश में इंजीनियरिंग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, राजस्थान बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड के छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जेईई परीक्षा के दूसरे सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 मार्च तक भरे जाएंगे. वहीं आवेदन शुल्क भी 2 मार्च तक जमा होंगे. जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी.
JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी
जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी, जो 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी. अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. जबकि जेईई मेन 2024 सत्र 2 एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से तीन दिन पहले डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स जेईई परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई के अप्रैल सत्र की परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे.
एनटीए जेईई की परीक्षा दो सत्र में ले रहा है. जेईई 2024 सत्र 1 की परीक्षा कल यानी 1 फरवरी को खत्म हुई है, जिसके रिजल्ट का इंतजार लाखों स्टूडेंट बेसब्री से कर रहे हैं. एनटीए जल्द ही सत्र 1 परीक्षा का आंसर-की और परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एआईटी, आईआईआईटी और सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (CFTIs) में दाखिला मिलता है.
जेईई मेन 2024 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for JEE Main 2024 Exam
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर जेईई मेन 2024 सत्र 2 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद पंजीकरण पूरा करें और लॉगिन करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
अब प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.