JEE Main 2024 BArch Paper 2 Result: जेईई मेन 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में हरियाणा के आरव भट्ट ने टॉप किया है, वहीं जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा दे चुके 55 हजार से भी अधिक उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 फरवरी की सुबह 3 बजे जेईई मेन 2024 सत्र 1 स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था. एनटीए ने यह स्कोरकार्ड जेईई मेन 2024 सत्र 1 बीई/ बीटेक यानी पेपर 1 के लिए जारी किया था. जेईई मेन 2024 के पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए नहीं. ऐसे में जेईई मेन 2024 सत्र 1 की पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. उम्मीदवारों का यह इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है, एनटीए ने खुद इसकी जानकारी दी.
अगले कुछ दिनों में रिजल्ट
जेईई मेन रिजल्ट की घोषणा वाले दिन ही एनटीए ने पेपर 2 रिजल्ट की तारीख की जानकारी दी थी. एनटीए ने कहा था कि जेईई मेन 2024 पेपर 2 यानी बीआर्क और बीप्लानिंग का रिजल्ट अगले कुछ दिनों में घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर बीआर्क और बी प्लानिंग पेपर की फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेन 2024 सत्र 1 बीई/बीटेक यानी पेपर 1 का रिजल्ट मंगलवार को 12 लाख से अधिक छात्रों के लिए घोषित किया गया था. एनटीए सत्र 1 और 2 जेईई मेन बीआर्क पेपर 2 के एनटीए स्कोर को भी मर्ज करेगा. अंतिम रैंक लिस्ट और स्कोरकार्ड जेईई सत्र 2 परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा.
74 हजार ने पंजीकरण कराया
जेईई मेन 2024 सत्र 1 बीआर्क और बीप्लानिंग यानी पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 55,493 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. हालांकि इसके लिए 74,002 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
GATE 2024 रिजल्ट पर बड़ी खबर, IISc बैंगलोर ने बताई रिजल्ट की डेट और टाइमिंग