JEE Main 2024: जेईई मेन परीक्षा में 300 अंकों के कुल 90 सवाल होंगे, सही उत्तर पर मिलेंगे चार अंक और गलत उत्तर पर कटेंगे...

JEE Main 2024: जेईई मेन एग्जाम को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 30-30 सवाल होते हैं. इन सवालों के सही जवाब पर उम्मीदवारों को चार अंक मिलते हैं. वहीं गलत जवाब पर... 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JEE Main 2024: जेईई मेन परीक्षा में 300 अंकों के कुल 90 सवाल होंगे
नई दिल्ली:

JEE Main 2024: इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन की घड़ियां नदजीक आ गई है. हर साल इस परीक्षा के लिए लाखों बच्चे अप्लाई करते हैं. इस साल जेईई मेन 2024 के लिए 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होने जारी रही है जो 1 फरवरी 2024 तक चलेगी. इस परीक्षा में पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके या फिर करने वाले स्टूडेंट भाग ले सकते हैं. जेईई मेन 2024 परीक्षा में क्वालीफायड टॉप ढाई लाख कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced 2024) देने का मौका मिलेगा. 

JEE Main 2024: जेईई मेन में लाना है बेहतर स्कोर तो केमिस्ट्री सिलेबस से टॉप स्कोरिंग चैप्टर की करें तैयारी

जेईई मेन एग्जाम को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिससे पास करने वाले उम्मीदवारों को देश के टॉप एनआईटी और आईआईटी जैसे संस्थानों से बीई/ बीटेक डिग्री करने का मौका मिलता है. जेईई मेन 2024 में परीक्षा में मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रश्न होते हैं. ये प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं से होते हैं. 

Advertisement

300 अंकों के लिए परीक्षा

जेईई मेन परीक्षा 300 अंकों के लिए होती है, जिसमें कुल 90 प्रश्न होते हैं. जेईई में फिजिक्स से 30, केमिस्ट्री से 30 और मैथ विषय से 30 सवाल होते हैं. प्रत्येक सेक्शन में कुल 20 प्रश्न होते हैं. ये प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाले होते हैं. बाकी के 10 प्रश्न न्यूमेरिकल बेस्ड होते हैं. परीक्षा की अवधि तीन घंटे है. 

Advertisement

13 भाषाओं में परीक्षा

जेईई मेन परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी,गुजराती,असमिया, बंगाली, कन्नड़,मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में होते हैं. 

Advertisement

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

Advertisement

नेगेटिव मार्किंग भी होगी

जेईई मेन की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. इसमें प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन होते हैं, जिनमें से एक सही जवाब होता है. सही उत्तर देने पर 4 अंक जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा. यानी गलत उत्तर देने पर सही उत्तर के लिए दिए गए अंकों में से 1/4 अंक काट लिए जाएंगे. यदि आप किसी प्रश्न का सही जवाब लिखते हैं तो आपको 4 अंक मिलेंगे. वहीं यदि किसी सवाल का जवाब गलत लिखते हैं तो एक अंक मिलेगा.  उदाहरण से समझें- यदि आपने 6 प्रश्नों का सही जवाब दिया और 2 प्रश्नों का उत्तर गलत दिया है तो आपका स्कोर 6 (4)-2 (1) = 18 होगा. हालांकि किसी सवाल का जवाब नहीं देने पर यानी खाली छोड़ देने पर अंकों की कटौती नहीं की जाएगी. 

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 देने जा रहे छात्रों के लिए Guidelines जारी, प्रैक्टिकल परीक्षाएं नए साल से शुरू

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police