JEE Main 2024: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म, जानिए लेटेस्ट अपडेट

JEE Main 2024: अगले साल भी जेईई परीक्षा का आयोजन दो सत्र में किया जाएगा. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में होगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाले हैं. जेईई मेन सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिसंबर में शुरू होंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JEE Main 2024: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा
नई दिल्ली:

JEE Main Application Form 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेंस यानी ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अगले साल भी जेईई 2024 परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएंगी. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी 2024 में जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल 2024 में होगी. शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेंस 2024 सत्र 1 का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा. वहीं जेईई मेंस 2024 सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी. अब जब जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा जनवरी में होने वाली है तो उसके लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2024 से पहले शुरू की जाएगी. जेईई मेंस 2024 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू होंगे. जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन फॉर्म के दिसंबर 2023 में जारी किए जाने की संभावना है. जेईई रजिस्ट्रेशन के दिसंबर के पहले-दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जेईई परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. 

NEET 2024: नीट का रीवाइज्ड सिलेबस, फिजिक्स के संशोधित पाठ्यक्रम पर एक नजर, जानें कौन सा टॉपिक्स हटा और कौन सा जुड़ा

जेईई मेंस 2024 रजिस्ट्रेशन के दिसंबर 2023 में शुरू होने की संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि पिछले साल एनटीए ने जेईई मेन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 15 दिसंबर को शुरू किया था. एनटीए ने 2024 एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है, लेकिन जेईई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

जनवरी सत्र के लिए जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन प्रोसेस पहले शुरू होंगे. इसके बाद जेईई के अप्रैल सत्र यानी दूसरे सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. एनटीए, जेईई मेन रजिस्ट्रेशन तारीख 2024 के साथ जेईई के लिए जरूरी योग्यता, फीस और एग्जाम सेंटर की जानकारी अपनी साइट पर अपलोड करेगा. 

Advertisement

HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा

जेईई मेन 2024 परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ स्टीम के साथ 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा देना वाले छात्र भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. जेईई मेन 2024 की परीक्षा तीन घंटे की होगी. यह परीक्षा मल्टी च्वाइस क्यूश्चन बेस्ड होगी. जेईई मेन 2024 पेपर 1 में 90 प्रश्न होंगे

Advertisement

जेईई मेन 2024 पेपर 1 में 90 प्रश्न होंगे जबकि पेपर 2ए में 82 और 2बी में 105 प्रश्न होंगे. पेपर 1 में कक्षा 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से प्रश्न होंगे. जेईई मेन 2024 पेपर 2ए के लिए उम्मीदवारों को मैथ, जनरल एप्टीट्यूड और आर्किटेक्चर जबकि पेपर 2बी में मैथ, जनरल एप्टीट्यूड और कक्षा 11वीं, 12वीं सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024 Date sheet: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी होने की तारीख पर ये है लेटेस्ट अपडेट 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर