JEE Main 2023: जेईई मेन के लिए 12 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जेईई की लेटेस्ट अपडेट 

JEE Main 2023: देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को जेईई मेन स्कोर की आवश्यकता होगी, इसके लिए छात्रों को जेईई मेन की परीक्षा में भाग लेना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JEE Main 2023: जेईई मेन के लिए 12 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पिछले महीने साल 2023 परीक्षा शेड्यूल जारी किया था. परीक्षा शेड्यूल जारी करने के साथ ही एनटीए ने जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी. जेईई मेन के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र यह जान लें कि जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी. जो छात्र जेईई मेन 2023 परीक्षा (JEE Main 2023 exam) में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को जेईई मेन स्कोर की आवश्यकता होगी, इसके लिए छात्रों को जेईई मेन की परीक्षा में भाग लेना होगा.

Government Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका, एलिजिबिलिटी और जानिए आवेदन की लास्ट डेट 

एनटीए इस साल भी जेईई मेन (JEE Main) का आयोजन दो सत्र में करेगा. पहला सत्र जनवरी में जबकि दूसरा सत्र अप्रैल महीने में होगा. जेईई मेन 2023 पहले सत्र का आयोजन जनवरी में होना है. जेईई मेन सत्र 1 का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को किया जाना है. वहीं दूसरा सत्र अप्रैल में 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement

शीतलहर के कारण लखनऊ में बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, अब सुबह 10 बजे खुलेंगे स्कूल

Advertisement

जेईई मेन पास कर चुके उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2023 (JEE Advanced 2023) में भाग ले सकेंगे. जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार जेईई मेन 2023 एलिजिबिलिटी क्रिटेरिया ऑनलाइन jeemain.nta.nic.in पर भी देख सकते हैं.

Advertisement

IGNOU Re-Registration 2022: इग्नू ने बढ़ाई जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, 15 जनवरी तक करें अप्लाई 

Advertisement

JEE Main 2023 application form: ऐसे भरे फॉर्म

1.जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.आवश्यक विवरण भरकर जेईई मेन 2023 पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.

3.अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ जेईई मेन आवेदन पत्र भरें.

4.इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.अब जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.अंत में जमा हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?