JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 1 (JEE Main Session 1) के लिए पेपर 2 का आंसर-की जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने जेईई मेन की जनवरी सत्र (JEE Main January session) की परीक्षा दी है, वे आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने 28 जनवरी को एनटीए जेईई मेन 2023 (NTA JEE Main 2023 exam) के सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 सत्र 1 पेपर 2 के आंसर-की के जारी होने के बाद उम्मीद है कि एजेंसी जल्द ही जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट की घोषणा करेगा. जेईई मेन सत्र 1 के पेपर 2 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में एनटीए ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. फिलहाल एजेंसी जेईई मेन दूसरे सत्र की तैयारी कर रहा है. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा (JEE Main session 2 exam) अप्रैल में होनी है.
जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया गया था. जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा का आयोजन न सिर्फ देश में बल्कि देश के बाहर भी किया गया था. यह परीक्षा देश के भीतर 290 शहरों जबकि विदेश के 18 शहरों में आयोजित में की गई थी.
Quiet Quitting हुआ पुराना, नया ट्रेंड है Quiet Hiring, जानिए क्या है ट्रेंड
जेईई मेन सत्र 1 की पेपर 2 की परीक्षा 28 जनवरी को सेकेंड शिफ्ट में बी आर्क और बी प्लानिंग प्रोग्राम्स के लिए हुई थी. इस साल 46,000 से अधिक छात्रों ने जेईई मेन (JEE Main) बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर के लिए आवेदन किया था. वहीं जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 2023 के लिए कुल 9 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था.
JEE Main paper 2 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें
1.एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाएं.
2.जेईई मेन्स सत्र 1 पेपर 2 आंसर-की 2023 पर क्लिक करें.
3.जेईई मेन BArch, BPlanning फाइनल आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
4.अब जेईई मेन फाइनल आंसर-की की जांचें.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर-की डाउनलोड कर लें.