JEE Main 2022: टीएमसी नेता ने असम के सीएम से सिलचर में होने वाली परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया

टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा से सिलचर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित होने वाली जेईई मेन 2022 परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEE Main 2022: टीएमसी नेता ने असम के सीएम से सिलचर में होने वाली परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया
आधिकारिक तौर पर बाढ़ घोषित करने का अनुरोध करते हुए टीएमसी नेता ने लिखा हिमन्त बिश्व शर्मा को पत्र
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता और सांसद सुष्मिता देव ने असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) से राज्य में विनाशकारी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सिलचर में स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2022 को स्थगित करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री शर्मा को लिखे पत्र में, टीएमसी नेता ने उनसे असम में आधिकारिक तौर पर बाढ़ की घोषणा (flood officially in Assam) करने का अनुरोध किया है.

सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने ट्वीट किया, "सर हिमंत बिस्वा जी मुझे उम्मीद है कि सरकार ने आधिकारिक तौर पर बाढ़ की घोषणा कर दी है. कृपया नीट जेईई के लिए सिलचर केंद्रों में सभी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दी जाए. पीएम मोदी, सीएम असम, धर्मेंद्र प्रधान जी प्रवेश परीक्षा रद्द करें."

“आप असम के बराक वैली के जिलों में बाढ़ की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं. लोगों की संपत्तियों का नुकसान मरम्मत से परे है. लोगों को भारी नुकसान हुआ है. मुझे बाढ़ की घोषणा करने वाले किसी भी आधिकारिक आदेश की जानकारी नहीं है जो इस आपदा के समय में बेहद आवश्यक हो गया है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि बाढ़ या राष्ट्रीय आपदा (flood or national disaster) को आधिकारिक तौर पर घोषित किया जाए ताकि लोगों को किसी न किसी रूप में वित्तीय मुआवजे का दावा करने में मदद मिल सके."

टीएमसी सांसद ने कहा, "मैं इस संबंध में आपका हस्तक्षेप चाहता हूं. एक और जरुरी मुद्दा यह है कि सिलचर स्थित केंद्रों पर जेईई मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाना चाहिए."

इस बीच, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सिलचर सेंटर में आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया है. आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 आज 24 जून और 26 जून को आयोजित होने वाली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ICAI CA Foundation Exam 2022: सिलचर में होने वाली CA फाउंडेशन की परीक्षा स्थगित 

Rajasthan: सरकारी स्कूलों में अब क्लास 1 से 8 तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार मिलेगा दूध
 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death : 2004 में NDTV से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने देश में टैक्स पर क्या कहा था?
Topics mentioned in this article