JEE Main 2022: jeemain.nta.nic.in पर जारी हुआ सत्र 2 का रिस्पॉन्स शीट, डायरेक्ट इस लिंक से करें डाउनलोड  

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दिया है. स्टूडेंट जेईई मेन क्यूशन पेपर के साथ रिस्पॉन्स शीट को jeemain.nta.nic.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

JEE Main 2022: jeemain.nta.nic.in पर जारी हुआ सत्र 2 का रिस्पॉन्स शीट

नई दिल्ली:

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र 2 के लिए रिस्पॉन्स शीट 2022 जारी कर दिया है. रिस्पॉन्स शीट ऑनलाइन मोड में जारी की गई है. जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) सत्र 2 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार जेईई मेन 2022 रिस्पॉन्स शीट (JEE Main 2022 response sheet) और क्यूशन पेपर (jee main 2022 question paper) को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. रिस्पॉन्स शीट को जेईई की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन विंडो में जाकर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि को दर्ज करना होगा. CUET 2022: यूजी एग्जाम शुरू, DU के लिए 6 लाख से अधिक स्टूडेंट ने किया अप्लाई, देखें टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट

एनटीए ने आंसर-की के साथ ही जेईई मेन ( क्यूशन पेपर भी जारी किया है. संभावित स्कोर की गणना के लिए उम्मीदवार को दिए गए मार्किंग स्कीम के बाद आंसर-की में दिए गए आंसर के साथ जेईई मेन सत्र 2 रिस्पॉन्स शीट 2022 में दिए गए आंसर- की को क्रॉस-चेक करना होगा. 

JEE Main Response Sheet 2022: रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड करने का तरीका यहां देखें

जेईई मेन की रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के बाद ही उम्मीदवार इसे चेक कर पाएंगे. रिस्पॉन्स शीट को  डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद नीच दिए स्टेप को फॉलो करना होगा-

Advertisement

1. सबसे पहले उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद होमपेज पर JEE(Main) 2022 Session 2, Display Question Paper and Answer Key लिंक पर क्लिक करें. 

3.फिर  स्क्रीन पर एक नया वेबपेज दिखाई देगा- JEE(Main) 2022 Session 2, Display Question Paper and Answer Key

4. अब इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.

5. अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें.

6. अंत में जेईई मेन क्यूशन पेपर के साथ ही रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी. 

7. अब क्यूशन पेपर के साथ ही रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें.

NEET 2022: नीट दे चुके छात्र टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की नीट कटऑफ जरूर जानें

Advertisement

JEE Main 2022: सत्र 2 का रिजल्ट  

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्रा का आंसर-की जारी कर दिया है. आंसर-की पर उम्मीदवार कल तक यानी 5 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद जेईई मेन सत्र का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जेईई मेन रिजल्ट के 6 अगस्त को जारी होने की संभावना है. 

Advertisement

NEET 2022: नीट दे चुके छात्र टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की नीट कटऑफ जरूर जानें

Advertisement

Topics mentioned in this article