JEE Main 2021: छात्रों की मांग, कहा- तीसरे और चौथे सत्र के बीच बढ़ाया जाए गैप

JEE Main 2021 के तीसरे-चौथे सेशन में शामिल होने वाले छात्रों ने कहा, दोनों सत्रों के बीच में केवल एक दिन का गैप है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JEE Main 2021: छात्रों की मांग, कहा- तीसरे और चौथे सत्र के बीच बढ़ाया जाए गैप
नई दिल्ली:

JEE Main 2021: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2021) के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों ने परीक्षा के दो सत्रों के बीच ज्यादा गैप की मांग की है.

जेईई मेन की अप्रैल और मई सत्र की परीक्षाएं, जो COVID-19 संकट के कारण समय पर आयोजित नहीं हो पाई थी, ऐसे में अब परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त में किया जाएगा. परीक्षा के दोनों सत्र 14 दिनों में पूरे किए जाएं.

आपको बता दें,6 जुलाई को जारी हुए नए शेड्यूल के अनुसार तीसरे सत्र की परीक्षाएं 20 से 25 जुलाई 2021 तक और चौथे सत्र की परीक्षाएं 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी.

ऐसे में छात्रों को तीसरे और चौथे सत्र के बीच केवल एक दिन का ही गैप मिल रहा है. जिसकी वजह से छात्रों ने सत्र के बीच गैप बढ़ाने की मांग की है. जेईई मेन 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement

जेईई मेन के पहले दो सत्र फरवरी और मार्च में आयोजित किए गए थे. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी, और मार्च सत्र की परीक्षा 16 से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों को दो सत्रों के बीच 15 दिनों से अधिक का गैप दिया गया था.जेईई मेन अप्रैल और मई सत्र की परीक्षाओं के पहला शेड्यूल, जिन्हें बाद में स्थगित कर दिया गया था, सत्रों के बीच लगभग एक महीने का अंतर था.

Advertisement

बढ़ाई गई परीक्षा केंद्रों की संख्या

जेईई मेन परीक्षा कोरोना काल में आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षा के दौरान केंद्रों की संख्या दोगुनी से अध‍िक कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए. इस साल अंडरग्रेजुएशन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहले दो सत्र - फरवरी और मार्च - बिना किसी रुकावट के आयोजित किए गए थे, लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर के बीच अप्रैल और मई की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था.

Featured Video Of The Day
Ukraine को लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की इजाज़त देकर क्या Biden ने Trump का खेल ख़राब कर दिया?
Topics mentioned in this article