JEE Main 2021: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2021) के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों ने परीक्षा के दो सत्रों के बीच ज्यादा गैप की मांग की है.
जेईई मेन की अप्रैल और मई सत्र की परीक्षाएं, जो COVID-19 संकट के कारण समय पर आयोजित नहीं हो पाई थी, ऐसे में अब परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त में किया जाएगा. परीक्षा के दोनों सत्र 14 दिनों में पूरे किए जाएं.
आपको बता दें,6 जुलाई को जारी हुए नए शेड्यूल के अनुसार तीसरे सत्र की परीक्षाएं 20 से 25 जुलाई 2021 तक और चौथे सत्र की परीक्षाएं 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी.
ऐसे में छात्रों को तीसरे और चौथे सत्र के बीच केवल एक दिन का ही गैप मिल रहा है. जिसकी वजह से छात्रों ने सत्र के बीच गैप बढ़ाने की मांग की है. जेईई मेन 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है.
जेईई मेन के पहले दो सत्र फरवरी और मार्च में आयोजित किए गए थे. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी, और मार्च सत्र की परीक्षा 16 से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों को दो सत्रों के बीच 15 दिनों से अधिक का गैप दिया गया था.जेईई मेन अप्रैल और मई सत्र की परीक्षाओं के पहला शेड्यूल, जिन्हें बाद में स्थगित कर दिया गया था, सत्रों के बीच लगभग एक महीने का अंतर था.
बढ़ाई गई परीक्षा केंद्रों की संख्या
जेईई मेन परीक्षा कोरोना काल में आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षा के दौरान केंद्रों की संख्या दोगुनी से अधिक कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए. इस साल अंडरग्रेजुएशन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहले दो सत्र - फरवरी और मार्च - बिना किसी रुकावट के आयोजित किए गए थे, लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर के बीच अप्रैल और मई की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था.