JEE Main 2021: चौथे सत्र के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ऐसे भरना है फॉर्म

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के चौथे सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण और शुल्क भुगतान लिंक 12 जुलाई, 2021 तक उपलब्ध रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JEE Main 2021: चौथे सत्र के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ऐसे भरना है फॉर्म
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के चौथे सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण और शुल्क भुगतान लिंक 12 जुलाई, 2021 तक उपलब्ध रहेगा.

जेईई मेन सत्र 4 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय पर उपलब्ध होगा. इन तीन दिनों के दौरान, जिन्होंने पहले अप्रैल या मई सत्र के लिए आवेदन किया है, वे अपने आवेदन पत्र को संपादित कर सकते हैं. चल रही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए शहरों की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई है. हर पाली में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 660 से बढ़ाकर 828 की जाएगी . (सीधे आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

JEE Main March Application Form 2021: कैसे करें आवेदन

चरण 1: जेईई मेन 2021 की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध लिंक पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना विवरण जैसे नाम, शैक्षिक योग्यता, आदि भरें और जेईई मेन पंजीकरण 2021 पूरा करें.

चरण 4: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें.

चरण 5: जेईई मेन 2021 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

चरण 6: पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी