JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2023 का है इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT Guwahati) जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट को जून की 18 तारीख को जारी करेगा. स्टूडेंट जेईई एडवांस्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. शेड्यूल के मुताबिक आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड नतीजों के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा. जेईई एडवांस्ड फाइनल आंसर-की भी रिजल्ट की तारीख को जारी होगा.
जेईई एडवांस्ड प्रोविजन आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 जून थी. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि आईआईटी गुवाहाटी द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया जाए.
जोसा काउंसलिंग की तारीख
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA 2023) की प्रक्रिया 19 जून को शाम 5 बजे से शुरू होगी. इसके बाद आर्किटेक्चर एप्टीड्यूड टेस्ट (AAT 2023) का आयोजन किया जाएगा. यह टेस्ट 21 जून को होगा. इस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 जून से 19 जून तक करना होगा. वहीं जोसा 2023 प्रक्रियाओं की संभावित शुरुआत 19 जून है. वहीं एएटी 2023 नतीजों की घोषणा 24 जून को की जाएगी.
4 जून को हुई थी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया गया था. जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए इस साल कुल 1.95 लाख स्टूडेंट ने पंजीकरण कराया है. इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक चली थी.
जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download JEE Advanced Result 2023
- सबसे पहले छात्र जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर जेईई एडवांस्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें.
- ऐसा करने पर जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें.