JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट जारी, R K Shishir ने हासिल किया रैंक 1, Tanishka Kabra बनी फीमेल टॉपर

JEE Advanced Result 2022: आईआईटी बॉम्बे के मुताबिक, आर के शिशिर ने इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 314 अंकों के साथ टॉप किया है. महिला टॉपर तनिष्का काबरा ने 277 हासिल किया है, उनकी कुल रैंक AIR 16 है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JEE Advanced Result 2022: आईआईटी बॉम्बे के अनुसार, आर के शिशिर ने इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 314 अंकों के साथ टॉप किया है.

JEE Advanced Result 2022: इस साल कुल 40,712 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस 2022 में क्वालिफाई किया है, जेईई एडवांस्ड परिणाम आज 11 सितंबर को घोषित कर दिया गया है. आईआईटी बॉम्बे के अनुसार, आर के शिशिर ने इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 314 अंक प्राप्त करके टॉप किया है. महिला टॉपर तनिष्का काबरा ने 277 अंक हासिल करके महिला टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बना ली है, उनकी कुल रैंक एआईआर 16 है. दूसरे और तीसरे रैंक धारक क्रमशः पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल हैं. आईआईटी बॉम्बे ने कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. जेईई एडवांस रिजल्ट 2022 लाइव अपडेट देखें 

इस साल, जेईई एडवांस 2022 में उत्तीर्ण प्रतिशत 26.17 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष से थोड़ा कम है, पिछले वर्ष का कुल पास प्रतिशत 30 प्रतिशत था. विज्ञप्ति में कहा गया है, "जेईई (एडवांस्ड) 2022 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,55,538 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. कुल 40,712 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस) 2022 क्वालिफाई किया है. कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6,516 महिलाएं हैं." 

JEE Advanced 2022 Result: मेरिट लिस्ट

AIR 1- R K Shishir
AIR 2- Polu Lakshmi Sai Lohith Reddy
AIR 3- Thomas Biju Cheeramvelil
AIR 4- Vangapalli Sai Siddhartha
AIR 5- Mayank Motwani
AIR 6- Polisetty Karthikeya
AIR 7- Pratik Sahoo
AIR 8- Dheeraj Kurukunda
AIR 9- Mahit Gadhiwala
AIR 10- Vetcha Gnana Mahesh.

Advertisement

झारखंड के Ayush Jha अच्छा खाने के लालच में बन गए NEET Topper, पढ़ें उनकी कहानी और स्ट्रैटिजी

JEE Advanced 2022 Result: केटेगरी वाइज टॉपर 

General- R K Shishir (IIT Bombay)
OBC-NCL- Vangapalli Sai Siddhartha (IIT Madras)
Gen-EWS- Polisetty Karthikeya (IIT Madras)
SC- Dayyala John Joseph (IIT Madras)
ST- Lovesh Mahar (IIT Delhi)
GEN-PwD- Ojas Maheshwari (IIT Bombay)
GEN-EWS-PwD- Gaikoti Vignesh (IIT Madras)
OBC-NCL-PwD- Omkar Ramesh Shirpure (IIT Bombay)
SC-PwD- Prakash S Rathod (IIT Bombay)
ST-PwD- Tadar Simi (IIT Guwahati).

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?