JEE Advanced 2024 Topper: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन योग्य उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. आईआईटी मद्रास ने रिजल्ट के साथ, जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर, जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ 2024, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और जेईई एडवांस्ड फाइनल आंसर- की भी जारी किया है. इस साल जेईई एडवांस्ड 2024 में 48,248 उम्मीदवार सफल हुए हैं. आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक प्राप्त करके कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 1 हासिल की है. वहीं आईआईटी दिल्ली जोन के आदित्य को 360 में 346 अंक प्राप्त करके सीआरएल में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया है. एआईआर रैंक 3 हासिल करने वाले भोगलापल्ली संदेश आईआईटी मद्रास जोन से हैं, उन्हें 360 में 338 अंक मिले हैं.
जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर (JEE Advanced 2024 Toppers)
सीआरएल कुल मार्क्स जोन
वेद लाहोटी 355 आईआईटी दिल्ली
आदित्य 346 आईआईटी दिल्ली
भोगलपल्ली संदेश 338 आईआईटी मद्रास
रिदम केडिया 337 आईआईटी रुड़की
पुट्टी कुशल कुमार 334 आईआईटी मद्रास
राजदीप मिश्रा 333 आईआईटी बॉम्बे
द्विज धर्मेशकुमार पटेल 332 आईआईटी बॉम्बे
कोडुरु तेजेश्वर 331 आईआईटी मद्रास
ध्रुवीन हेमंत दोशी 329 आईआईटी बॉम्बे
अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास 329 आईआईटी मद्रास
MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की तारीख रीवाइज्ड, नतीजे इस तारीख तक
जोसा काउंसलिंग 2024
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 पास करने वाले सभी उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) में भाग ले सकते हैं. जोसा काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. जोसा काउंसलिंग के पांच राउंड होंगे.
जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें | How to check JEE Advanced 2024 Result?
जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
इसके बाद आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
जेईई एडवांस्ड 2024 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
IGNOU TEE June 2024: 18 जून को होने वाली इग्नू टीईई परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को एग्जाम होंगे