JEE Advanced 2023: आज सुबह 10 बजे जारी हुआ जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड, Direct Link से करें डाउनलोड

JEE Advanced Admit Card 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा 4 जून को होनी है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Advanced 2023 Admit Card: आज सुबह 10 बजे जारी होगा जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

JEE Advanced Admit Card 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT-Guwahati), जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड आज, 29 मई को सुबह 10 बजे जारी किया है. योग्य छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड की परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एडमिट कार्ड का लिंक आज सुबह 10 बजे ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर सक्रिय हो गया है. 

JEE Advanced Admit Card 2023 Direct Link

Admit Card Download Link-1
Admit Card Download Link-2
Admit Card Download Link-3
Admit Card Download Link-4

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. स्टूडेंट को बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को वैलिड आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जाना होगा. 

JEE Advanced 2023: पिछले साल इन IITs और बीटेक कोर्सों का कट-ऑफ रहा Highest

जेईई एडवांस्ड की टाइमिंग

जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा रविवार, 4 जून को होगी, परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2023 के पहले पेपर के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि जेईई एडवांस्ड पेपर 2 के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी. जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. 

JEE Advanced 2023: विदेशी छात्रों के लिए बड़ी खबर! जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download JEE Advanced Admit Card 2023?

  • जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर  “JEE Advanced Admit Card 2023” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब छात्र जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें.
  • जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • अभ एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरण की जांच करें और एक प्रिंटआउट लें.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से


 

Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी