JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस में प्रयास आवासीय विद्यालय के 57 स्टूडेंट क्वालीफाई, जानिए पूरी डिटेल

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में आवासीय विद्यालय के 57 बच्चों ने क्वालीफाई किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस में प्रयास आवासीय विद्यालय के 57 स्टूडेंट क्वालीफाई
नई दिल्ली:

JEE Advanced Result 2023: छत्तीसगढ़ में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के 57 बच्चों ने जेईई एडवांस 2023 में क्वालीफाई किया है. जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में हैदराबाद जोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. इस परीक्षा में कुल 43773 स्टूडेंट क्वालीफाई हुए हैं. वहीं जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप 

उन्होंने बताया कि आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जेईई एडवांस 2023 के घोषित परिणामों में इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में बैठे प्रयास आवासीय विद्यालय के 141 विद्यार्थियों में से 57 ने क्वालीफाई किया है. इसमें से 28 विद्यार्थियों का आईआईटी और 29 का एनआईटी में चयन संभावित है. अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के परिणाम घोषित, वाविलला रेड्डी ने किया टॉप

उन्होंने बताया कि वर्तमान में रायपुर जिले में बालक और कन्या के लिए अलग-अलग प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है. इसके अतिरिक्त बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोरबा तथा जशपुर जिलों में छात्र-छात्राओं के लिए कुल नौ प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है.

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?
Topics mentioned in this article