JEE Advanced 2022: आज है रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट, इस समय तक भर लें फॉर्म

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस 2022 परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आज शाम 5 बजे तक कर सकते हैं अप्लाई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Advanced 2022: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई एडवांस एप्लीकेशन प्रोसेस आज शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी.

JEE Advanced 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (Joint Entrance Exam) (जेईई) एडवांस्ड 2022 आवेदन प्रक्रिया आज, 11 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई एडवांस एप्लीकेशन प्रोसेस आज शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी. सामान्य वर्ग के छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 2800 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 1,400 रुपये का भुगतान करना है. उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. डिटेल में जानकारी नीचे देखें.

DU Admission 2022: डीयू एडमिशन में होगी एक हफ्ते की देरी, चेक एडमिशन डिटेल्स

उन्हें जेईई एडवांस 2022 रजिस्ट्रेशन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड करने की आवश्यकता होती है:

  • कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र या जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि कोई हो
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र
  • अनुरोध पत्र लिखिए, यदि आवश्यक हो
  • जिन छात्रों के नाम उनके कक्षा 10 या जन्म प्रमाण पत्र के समान नहीं हैं, उनके लिए नाम परिवर्तन को दर्शाने वाली राजपत्र अधिसूचना.

NEET Answer Kay 2022: नीट आंसर-की का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को होगा जारी 

JEE Advanced 2022: कैसे करें आवेदन

जेईई एडवांस 2022 के लिए आवेदन करने के लिए छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाएं
  • फिर आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
  • गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अब आवेदन पत्र जमा करें.
  • फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को ली जाएगी. जेईई एडवांस 2022 पेपर पैटर्न के अनुसार दो पेपर होंगे: पेपर 1 और पेपर 2. प्रत्येक पेपर तीन घंटे की अवधि के लिए होगा. जेईई एडवांस्ड 2022 प्रश्न पत्र में एक ही उत्तर के साथ बहुविकल्पीय प्रश्न, कई उत्तरों वाले प्रश्न, न्यूमेरिकल वैल्यू वाले प्रश्न और मैचिंग टाइप के प्रश्न शामिल होंगे.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : PM मोदी बनाम नीतीश की राह पर बिहार

Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article