Jammu University: ऑनलाइन ओपन बुक फॉर्मेट में होगी UG सेमेस्टर परीक्षाएं

जम्मू विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन ओपन बुक मोड में विभिन्न सेमेस्टर के लिए ग्रेजुएशन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. रेगुलर और प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए सेमेस्टर I, III और V की परीक्षा ओपन बुक फॉर्मेट से आयोजित की जाएगी. परीक्षा की डेटशीट सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए जम्मू विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट jammuuniversity.ac.in पर उपलब्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जम्मू विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन ओपन बुक मोड में विभिन्न सेमेस्टर के लिए ग्रेजुएशन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. रेगुलर और प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए सेमेस्टर I, III और V की परीक्षा ओपन बुक फॉर्मेट से आयोजित की जाएगी. परीक्षा की डेटशीट सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए जम्मू विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट jammuuniversity.ac.in पर उपलब्ध होगी.

ऑनलाइन ओपन-बुक फॉर्मेट के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने की घोषणा आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई. ट्वीट में लिखा है, "सेमेस्टर I, III और V गैर CBCS (रेगुलर और प्राइवेट) के ग्रेजुएशन कोर्सेज के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा एक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा मोड में आयोजित की जाएगी."


विश्वविद्यालय ने मुख्य परिसर में विभागों और स्कूलों और ऑफसाइट परिसरों से भी डीन अकादमिक मामलों द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सीबीसीएस /  नॉन सीबीसीएस पैटर्न के तहत प्रमुख या अंतिम सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया है. पेपर सेटिंग सीबीसीएस योजनाओं के अनुसार की जानी है.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article