जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ाई हुई महंगी, विश्वविद्यालय ने 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस 41 प्रतिशत तक बढ़ाई

JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) से पढ़ना अब थोड़ा मंहगा होने जा रहा है. जामिया ने विदेशी भाषा प्रोग्रामों सहित अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में 16 से 41 प्रतिशत तक की वृद्धि का ऐलान किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ाई हुई महंगी, विश्वविद्यालय ने 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस 41 प्रतिशत तक बढ़ाई
नई दिल्ली:

JMI's Many Courses Fees Increased: देश की जानी -मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में 16 से 41 प्रतिशत तक की वृद्धि का ऐलान किया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने फारसी विभाग में 41.41 प्रतिशत की फीस वृद्धि की है, जिससे वार्षिक शुल्क 6,700 रुपये से बढ़कर 9,475 रुपये हो गया है. वहीं, अरबी विभाग की फीस में 37.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे वार्षिक शुल्क 7,200 रुपये से बढ़कर 9,875 रुपये हो गया है.

CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बंद होने में दो दिन शेष, 12वीं पास या समकक्ष अप्लाई करें

विदेशी भाषा प्रोग्रामों में 37.15% वृद्धि 

फारसी, अरबी के साथ ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने तुर्की और अन्य भाषाओं में बीए (ऑनर्स) सहित विदेशी भाषा प्रोग्रामों में भी 37.15 प्रतिशत की शुल्क वृद्धि की है. 

सोशल साइंस पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाई

जेएमआई ने पॉलिटिकल साइंस में एमए और बीए (Hons.), चार वर्षीय बीए (Multidisciplinary) और बी कॉम (ऑनर्स) सहित सोशल साइंस पाठ्यक्रमों की फीस भी बढ़ाई है. अब इन कोर्सों के लिए स्टूडेंट को प्रति वर्ष 9,875 रुपये देने होंगे, जो कि पहले 7,425 रुपये थी और इस प्रकार इसमें 32.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के छात्र हो जाएं अलर्ट, HPBOSE कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षा टाइमिंग Changed

साइंस प्रोग्राम की फीस में 34.29% वृद्धि

बीएससी (Multidisciplinary), जियोग्राफी, मैथमेटिक्स और फिजिक्स सहित साइंस प्रोग्रामों के शुल्क में 34.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे फीस 7,800 रुपये से बढ़कर 10,475 रुपये प्रति वर्ष हो गई है.

Advertisement

सीयूईटी से मिलेगा दाखिला 

जामिया मिल्लिया इस साल 25 पाठ्यक्रमों में दाखिला ले रहा है. एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. जेएमआई के 25 पाठ्यक्रमों में नौ पाठ्यक्रम अंडरग्रेजुएट, पांच पोस्ट ग्रेजुएट, आठ डिप्लोमा और तीन एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं. जामिया में स्टूडेंट को सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा. 

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा खत्म होने के साथ ही रिजल्ट का इंतजार शुरू, लेटेस्ट

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Poonch Visit: Pakistan हमले के पीड़ितों से मिले राहुल गाँधी | Top Headlines of The Day