जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जामिया मिलिया इस्लामिया अगले कुछ दिनों में वर्तमान सत्र के लिए ''ओपन बुक'' ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. विश्वविद्यालय ने कहा कि वह ऑनलाइन परीक्षा के बारे में छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के लिए मॉक परीक्षा का आयोजन करेगा, ताकि छात्र इस तरह के परीक्षा आयोजन के बारे में विस्तार से समझ सकें.
उन्होंने कहा कि हर छात्र के लिए एक घंटे की मॉक परीक्षा अनिवार्य होगी, जिसके बाद असल परीक्षा का आयोजन होगा.
इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने सहायता डेस्क भी स्थापित की है ताकि ऑनलाइन मॉक परीक्षा के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके.
इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया में कोरोना वायरस महामारी के कारण पीएचडी के लिए दाखिले एक साल की देरी से किए जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Stock Market News: सोमवार को लुढ़कने के बाद कैसे मंगलवार को मार्केट फिर से पटरी पर आ गया ?