Jamia Millia Islamia Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू, एडमिशन के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म 

JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया ने दर्जन भर से अधिक शॉर्ट टर्म कोर्स (short-term courses) की घोषणा की है. ये सभी शॉर्ट टर्म कोर्स स्किल बेस्ड हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jamia Millia Islamia Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू
नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia Short-Courses: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) से पढ़ाई की सोच रहे स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर है. जामिया मिलिया इस्लामिया ने दर्जन भर से अधिक शॉर्ट टर्म कोर्स (short-term courses) की घोषणा की है. ये सभी शॉर्ट टर्म कोर्स स्किल बेस्ड हैं. जेएमआई में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने इन पाठ्यक्रमों की घोषणा की है. जामिय में इन शॉर्ट टर्म कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी, जो 18 अगस्त 2024 तक चलेगी. जो छात्र जेएमआई के इन शॉर्ट टर्म कोर्सों में एडमिशन चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://jmi.ac.in पर जाएं. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

शॉर्ट टर्म कोर्स का उद्देश्य

ये पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को उच्च-मांग वाले क्षेत्रों में प्रैक्टिकल स्किल और नॉलेज से लैस करने के लिए बनाए गए हैं.  ये पाठ्यक्रम लोगों को नए कौशल विकसित करने, उनकी पेशेवर क्षमताओं में  इजाफा करने के साथ उनके रोजगार क्षमता में सुधार करने का अवसर प्रदान करेंगे.

UGC NET Exam 2024 Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त के सेकंड वीक में, परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच 

जेएमआई के शॉर्ट टर्म कोर्स (JMI Short-Term Courses)  

  1. बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग

  2. परफ़ोर्मेंस मार्केटिंग

  3. डेटा साइंस

  4.  ए आई और एम एल

  5. एथिकल हैकिंग

  6. साइबर सिक्योरिटी

  7.  ऑडियो-वीडियो एडिटिंग

  8.  सिलाई - कढ़ाई के बेसिक्स

  9. एडवांस्ड सिलाई - कढ़ाई

  10.  ब्यूटीशियन ट्रेनिंग के बेसिक्स

  11. एडवांस्ड ब्यूटीशियन ट्रेनिंग

  12. बेकरी ट्रेनिंग के बेसिक्स

  13. एडवांस्ड बेकरी ट्रेनिंग

  14. लर्न यू आई /यू एक्स

नेट परीक्षा क्यों होती है, UGC NET और CSIR NET में क्या है अंतर, कौन कर सकता है अप्लाई

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?