Jamia Millia Islamia में डिस्टेंस कोर्स में प्रवेश लेने की अंतिम तारीख है नजदीक, जल्द करें आवेदन

Jamia Millia Islamia Admission 2021: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन एजुकेशन के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो छात्र अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) में दाखिला लेना चाहते हैं. वो आवेदन फॉर्म भर दें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन एजुकेशन की दाखिला प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia Admission 2021: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन एजुकेशन के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो छात्र अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) में दाखिला लेना चाहते हैं. वो आवेदन फॉर्म भर दें. जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार डिस्टेंस प्रोग्राम के तहत बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com.), एमए इंग्लिश (M.A. English), एमए हिंदी (M.A. Hindi), एमए हिस्ट्री (M.A. History), एमए उर्दू (M.A. Urdu), एमए पॉलिटिकल (M.A. Political), एमए सोशियोलॉजी (M.A. Sociology) और एमकॉम (M.Com) कोर्स में दाखिला लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

इस तरह करें आवेदन
 

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन एजुकेशन (CDOE) के तहत दाखिला लेने के लिए ऊपर बताए गए लिंक पर जाएं. यहां पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद फॉर्म भरना होगा.

दाखिले से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख

दाखिले की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो गई है. जो कि 30 नवंबर 2021 तक चलेगी. यानी 30 नवंबर तक आप फॉर्म जमा कर दें. वहीं फीस भरने और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी. जो कि 6 दिसंबर, 2021 तक चलेगी.

Advertisement

आवेदन करते समय इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

1.ईमेल आईडी

2.मोबाइल नबंर

3.स्कैन की गई तस्वीर

4.स्कैन किए गए हस्ताक्षर

5. क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम-सह-डेबिट कार्ड

दाखिले से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए इन लिंक पर जाएं- jmicoe.in और  jmi.ac.in. वहीं दाखिले की प्रक्रिया से जुड़ा कोई सवाल होने पर आप CDOE की हेल्पलाइन नंबर 011-26981717 पर कॉल कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill
Topics mentioned in this article