जामिया मिलिया इस्लामिया के 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट jmicoe.in. पर उपलब्ध

JMI Class 12 Result 2022: जामिया मिलिया इस्लामिया ने कक्षा 12वीं के नियमित बोर्ड 2022 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. तीनों स्ट्रीम में मूल्यांकन किए गए कुल छात्रों में से 52.35 प्रतिशत लड़के थे और 47.65 प्रतिशत लड़कियां थीं. जेएमआई कक्षा 12वीं का परिणाम jmicoe.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जामिया मिलिया इस्लामिया के 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट jmicoe.in. पर उपलब्ध
नई दिल्ली:

JMI Class 12 Result 2022: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने कक्षा 12वीं की नियमित बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. विज्ञान, कला और वाणिज्य धाराओं के लिए जेएमआई कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम (JMI Class 12 exams results) घोषित कर दिए गए हैं. तीनों स्ट्रीम में मूल्यांकन किए गए कुल छात्रों में से 52.35 प्रतिशत लड़के थे और 47.65 प्रतिशत लड़कियां थीं. जेएमआई कक्षा 12वीं का परिणाम jmicoe.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है. ये भी पढ़ें ः IPU CET 2022: IP यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, लास्ट डेट जानें

JEE Main 2022: एनटीए ने सत्र 2 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोला, ऐसे करें फॉर्म में सुधार 

CBSE 10th 12th Results 2022: 10 वीं और 12वीं सीबीएसई रिजल्ट डेट जल्द जारी किया जाएगा

साइंस स्ट्रीम में मोहम्मद कादिर नवाब ने 95 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि राशिद जमां और सिदरा बुखारी ने क्रमश: 93.6 फीसदी और 93.4 फीसदी अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

जामिया क्लास 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में जुलेखा अख्तर ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. शेख वारिस अहमद आजाद ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और कुलसुम फातमा ने 94.8 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है.

कॉमर्स स्ट्रीम में हाना, इफ्फत जहां और अरहम खान ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. हाना ने जहां 94.6 फीसदी, इफत जहां ने 92.8 फीसदी और अरहम खान ने 91.8 फीसदी अंक हासिल किया है.  

साइंस में लड़कियां आगे

साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. साइंस स्ट्रीम में 168 लड़के और 170 लड़कियों ने डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी हासिल की है, जबकि लड़कों और लड़कियों सहित कुल 151 छात्रों ने साधारण प्रथम श्रेणी हासिल की है.

Advertisement

96 लड़के डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी

आर्ट्स स्ट्रीम में 96 लड़के और 128 लड़कियों ने डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी हासिल की है जबकि 114 छात्रों ने साधारण प्रथम श्रेणी हासिल की है. जामिया के बयान में कहा गया है कि कॉमर्स स्ट्रीम में 66 लड़के और 34 महिला छात्रों ने डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी हासिल की, जबकि 68 छात्रों ने साधारण प्रथम श्रेणी हासिल की है.

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी