Jamia Hamdard Admission 2022: PG, UG और Diploma कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहा जानें पूरी डिटेल्स

Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी और डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये है आवेदन की आखिरी तारीख और रजिस्ट्रेशन का पूरी प्रॉसेस.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jamia Hamdard Admission 2022: पीजी कोर्स में अप्लाई के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है.

Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई चुकी है. ऐसे इच्छुक छात्र जो जामिया हमदर्द (Jamia Hamdard) के इन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट ums.jamiahamdard.ac.in है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पीजी कोर्स में अप्लाई के लिए आखरी तारीख 31 जुलाई 2022 है. वहीं यूजी और डिप्लोमा कोर्स में आवेदन के लिए आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 है. 


 

इन कोर्सेस के लिए कर सकते हैं आवेदन

रसायन और जीवन विज्ञान, यूनानी चिकित्सा, औषधि शिक्षा, इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नर्सिंग विज्ञान और संबद्ध स्वास्थ्य, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन और व्यवसाय अध्ययन, मीडिया शिक्षा, जनसंचार और कानूनी अध्ययन जैसे कई पाठ्यक्रमों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


 

कैसे करें अप्लाई 

आवेदन करन के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ums.jamiahamdard.ac.in पर जाएं.

होमपेज ओपन होने पर आवेदक अपना नाम, मोबाइल नंबर, ओटीपी, ईमेल आईडी डालें और रजिस्टर पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा होने पर आपके सामने नया पेज ओपन होगा. 

इसके बाद दिए गए फॉर्मेट में आवेदन फार्म भरें. साथ ही जरूरी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

अब एप्लीकेशन फॉर्म के साथ फीस जमा करें और प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?