JAC Exam 2023: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में, शिक्षा मंत्री का अहम फैसला

JAC Exam 2023: झारखंड बोर्ड के लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा की डेट का इंतजार है. छात्रों के इस इंतजार को खत्म करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो नहीं बल्कि एक टर्म में किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JAC Exam 2023: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में
नई दिल्ली:

JAC Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सहित देश के अन्य स्टेट बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, वहीं झारखंड बोर्ड के लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा तारीख और परीक्षा पैटर्न का इंतजार है. छात्रों के इस इंतजार को खत्म करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो नहीं बल्कि एक टर्म में किया जाएगा. झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च महीने में किया जाएगा. वहीं झारखंड बोर्ड की कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होगी. बोर्ड परीक्षा के एक टर्म और बोर्ड परीक्षा की तिथियों को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षा सचिव को एक पत्र लिखा है. शिक्षा मंत्री ने पत्र में एक टर्म में परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है. 

GATE 2023: लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेश का आज है आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई 

शिक्षा सचिव द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल को एक टर्म में परीक्षा लेने की अधिसूचना भेजेंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि झारखंड बोर्ड बहुत जल्द मैट्रिक और इंटरमीडिएड बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान करेगा. झारखंड बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in पर जारी होगा. 

Advertisement

झारखंड बोर्ड की कक्षा 8वीं से 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में होने थी. परीक्षा फॉर्म भी इसी आधार पर भरे जा रहे थे. झारखंड बोर्ड की कक्षा 8वीं से लेकर 11वीं तक की फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिसंबर में और सेकेंड टर्म की परीक्षा अप्रैल 2023 में होने वाली थी, वहीं कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का फर्स्ट टर्म नवंबर महीने में और सेकेंड टर्म मार्च 2023 में होने वाला था. बता दें कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण सीबीएसई बोर्ड सहित देशभर के तमाम स्टेट बोर्ड को बोर्ड परीक्षा दो टर्म में लेनी पड़ी थी. न सिर्फ बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बल्कि सिलेबस में भी बदलाव किया गया था. 

Advertisement

इस साल 7 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था. झारखंड बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकृत कुल संख्या में से, लगभग 4 लाख मैट्रिक परीक्षा के लिए और लगभग 3 लाख उम्मीदवारों ने इंटर की परीक्षा दी थी. इंटर परीक्षा के लिए 2,81,436 और मैट्रिक परीक्षा में 3,99,010 उपस्थित हुए थे. वहीं 2021 में, देश में कोविड-19 के कारण इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. 

Advertisement

बिहार बोर्ड ITI लैंग्वेज परीक्षा 2022 रिजल्ट घोषित,  जुलाई में हुई थी परीक्षा

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : हिजाब छात्राओं की पसंद का मामला

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter