ISC Result 2022 Update: सीआईएससीई 12वीं सेमेस्टर 2 एग्जाम रिजल्ट आज 5 बजे होगा घोषित, देखें डिटेल्स

ISC Result 2022: नतीजे आज शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके संबंधित स्कूल सीआईएससीई के करियर पोर्टल पर लॉग इन करके आईएससी 12वीं रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins
I

ISC Result 2022: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (Indian School Certificate) (ISC) या क्लास 12 सेमेस्टर 2 रिजल्ट 2022 आज शाम 5 बजे घोषित होगा. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने प्रेस रिलीज़ करके ISC परिणाम घोषित करने के समय की जानकारी दी है, 5 बजे रिजल्टऑनलाइन प्रकाशित कर दिया जाएगा. नतीजे घोषित होने के बाद, छात्र अपने CISCE 12वीं सेमेस्टर 2 का परिणाम 2022 ऑफिशियल वेबसाइट- cisce.org, results.cisce.org पर जांच कर सकते हैं. 

Allahabad University एंट्रेंस एग्जाम डेट 2022 जारी, इस दिन से शुरू होंगी PGAT, MCOM और अन्य परीक्षाएं

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र मोबाइल एसएमएस सर्विस की सहायता से भी आईएससी 12वीं रिजल्ट 2022 देख सकते हैं. स्कूल अपने प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीआईएससीई के करियर पोर्टल पर लॉग इन करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

ISC Result 2022: इन वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम 

  • cisce.org
  • results.cisce.org

ISC Result 2022: एसएमएस से कैसे देखें  

ISC <Space> सात अंकों की विशिष्ट आईडी टाइप करें और SMS को 09248082883 पर भेज दें.
रिजल्ट आपको SMS के रूप में भेज दिया जाएगा.

NEET-PG 2022 Counselling: 1 सितंबर से शुरू होगी नीट पीजी 2022 काउंसलिंग, डेट्स देखें

ISC Result 2022: ऑनलाइन कैसे देखें 

  • ऑफिशियल वेबसाइटों-- results.cisce.org और cisce.org पर जाएं
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • ISC सेमेस्टर 2 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

CISCE ने इस साल ISC बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी. ISC कक्षा 12 का फाइनल रिजल्ट दोनों सेमेस्टर में छात्रों द्वारा प्राप्त कुल अंको के आधार पर घोषित किया जाएगा.

CBSE 12th result 2022 topper: लखनऊ की Ashika Yadav को हिस्ट्री में मिले 100 में 100 नंबर, जानें टिप्स

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: जात-पात, धर्म और मजहब में यकीन नहीं रखता | NDTV Yuva Conclave