ISC, ICSE Board स्टूडेंट हो जाएं अलर्ट, सीआईएससीई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे अगले हफ्ते, ऐसे कर पाएंगे चेक 

ISC, ICSE Board Exam Results 2024 Date and Time: अगर आप आईएससी, आईसीएसई बोर्ड के छात्र हैं तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि सीआईएससीई रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
I
नई दिल्ली:

ISC, ICSE Board Exam Results 2024 Date and Time: सीबीएसई, छत्तीसगढ़ बोर्ड, गुजरात बोर्ड समेत सीआईएससीई बोर्ड के छात्रों को भी आईएससी और आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 का बेसब्री से इंतजार है. अगर आप आईएससी, आईसीएसई बोर्ड के छात्र हैं तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि सीआईएससीई रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. संभवत: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) अगले हफ्ते कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईएससी , आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 मई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना मार्कशीट देख सकेंगे. हालांकि सीआईएससीई रिजल्ट 2024 तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

क्यों नहीं खुल रही CBSE की मेन वेबसाइट और Results सेक्शन, क्या सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो रहा जारी?

आईएससी, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा के संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीआईएससीई अगले सप्ताह, जो कि मई, 2024 का पहला सप्ताह है, कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित कर सकता है. पिछले साल, आईएससी, आईसीएसई परिणाम 12 मई, 2024 को घोषित किए गए थे. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे भी 12 मई को जारी किए गए थे. सीआईएससीई बोर्ड आईएससी और आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 को डिजिलॉकर (DigiLocker) और एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है. 

Advertisement

Haryana Board 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन तक घोषित होंगे नतीजे

आईएससी , आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें | How To Check CISCE ISC, ICSE Board Result 2024

  • सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट - www.cisce.org पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर 'आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024' या 'आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें.

  • खुलने वाले पेज पर अपना रोल नंबर, पहचान संख्या, जन्मतिथि आदि दर्ज करें. 

  • लॉग इन करते ही आपकी मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • अब सीआईसीएसई रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट निकाल लें. 

NEET 2024 परीक्षा में लेना है भाग तो इन कपड़ों को पहनकर मत जाएं, नहीं तो परीक्षा से हो जाएंगे बाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allahabad High Court का Unwanted Pregnancy पर बड़ा फैसला, 29 हफ़्ते तक Abortion की इजाजत
Topics mentioned in this article