ISC Exam 2024: आईएससी केमिस्ट्री का पेपर स्थगित, बोर्ड ने नोटिस किया जारी, बताई एग्जाम की नई तारीख 

ISC Board Exams 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी 12वीं केमिस्ट्री पेपर परीक्षा स्थगित कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
"ISC Chemistry Exam 2024 Postponed: केमिस्ट्री का पेपर स्थगित
नई दिल्ली:

ISC Chemistry Exam Postponed: सीबीएसई बोर्ड, स्टेट बोर्ड समेत सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हैं. आज यानी 26 फरवरी को आईएससी केमिस्ट्री का पेपर होना था. वहीं एक बड़ी खबर आ रही है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी यानी 12वीं केमिस्ट्री का पेपर 1 स्थगित कर दिया है. पेपर आज दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आईएससी केमिस्ट्री का पेपर रद्द कर दिया गया. अब यह पेपर 21 मार्च को दोबारा कराया जाएगा. खबरों की मानें तो ऐसा पेपर लीक होने के चलते हुआ है, हालांकि काउंसिल ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. सीआईएससीई ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी 2024 को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है। आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च 2024, दोपहर 2.00 बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।

Advertisement

काउंसिल की उप सचिव संगीता भाटियाम ने अपने नोटिस में पेपर स्थगित होने की जानकारी दी है, लेकिन उन्होंने इसके कारणों का उल्लेख नहीं किया है. नोटिस में कहा, ''कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी 2024 को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है. आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च 2024, दोपहर 2.00 बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई है.'' ऐसी अटकलें हैं कि सीआईएसई कक्षा 12वीं केमिस्ट्री का पेपर कहीं न कहीं लीक हो गया होगा. यही कारण है कि काउंसिल ने अंतिम समय में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.

Advertisement

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा

सीआईएससीई द्वारा अचानक पेपर स्थगित करने के फैसले से आज हजार छात्र और उनके माता-पिता परेशान हुएं. बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद पेपर रद्द करने की जानकारी मिली है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों के प्रिंसिपल ने परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्रों को कहा कि उनका पेपर लीक हो गया है और वे वापस घर जाएं. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS