IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) ने अपने नए प्रोग्राम ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का यह प्रोग्राम दो साल का है. इस दो वर्षीय प्रोग्राम में कुल 10 सीटें हैं. जो भी छात्र ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in पर जाएं. यह प्रोग्राम मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, मैंक्स सुपर स्पेशीऐलिटी हॉस्पिटल, साकेत में उपलब्ध है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आईपी के ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' कोर्स में एडमिशन के लिए पंजीकृत नर्स या मिडवाइफ़ आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी(नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग ) या एमएससी (नर्सिंग) पास की हो. इस प्रोग्राम में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एक साल का कार्य अनुभव भी जरूरी है.
देनी होगी परीक्षा
आईपी के ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' प्रोग्राम में दाखिला प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. एडमिशन के लिए 75 प्रतिशत वेटेज अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा और 25 प्रतिशत वेटेज इंटर्व्यू को दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को 1,500 आवेदन शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा. उम्मीदवारों को पूरी तरह भरे हुए एप्लिकेशन फ़ॉर्म को यूनिवर्सिटी की कुलसचिव के नाम पर निर्गत 1,500 रुपए के डिमांड ड्राफ़्ट के साथ यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा कराना होगा.