IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी के एम फॉर्मा और डी फॉमा प्रोग्राम के लिए 3 सितंबर तक आवेदन करें 

IP University Admission: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. आईपी यूनिवर्सिटी में एम फ़ार्मा और डी फ़ार्मा प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी के एम फॉर्मा और डी फॉमा प्रोग्राम के लिए 3 सितंबर तक आवेदन करें 
IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी के एम फॉर्मा और डी फॉमा प्रोग्राम के लिए 3 सितंबर तक आवेदन करें 
नई दिल्ली:

IP University Admission: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. आईपी यूनिवर्सिटी में एम फ़ार्मा और डी फ़ार्मा प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक स्टूडेंट आईपी यूनिवर्सिटी के एम फ़ार्मा और डी फ़ार्मा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह प्रोग्राम द्वारका कैम्पस स्थित सेंटर औफ एक्सलेन्स इन फ़ार्मसूटिकल साइंस (सीईपीएस) में उपलब्ध है. ये दोनों प्रोग्राम पहली बार यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए जा रहे हैं.

CBSE 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जल्द, परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

इन दोनों प्रोग्राम के लिए ऑफ़लाइन आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इन आवेदन पत्र के साथ कुलसचिंव के पक्ष में 2,500 रुपए का बैंक ड्राफ़्ट विश्वविद्यालय सुविधा केंद्र में 3 सितंबर 4 बजे तक जमा कराने होंगे. 

आईपी यूनिवर्सिटी के पारा-मेडिकल प्रोग्राम में दाखिला

आईपी यूनिवर्सिटी के पारा-मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे दौर में विकल्प चयन 31 अगस्त तक किया जा सकता है. इस प्रोग्राम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के सफल उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपए जमा कराना होगा.

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

दूसरे राउंड की काउंसलिंग

इस दौर की काउंसलिंग का परिणाम 2 सितंबर को जारी किया जा सकता है. वहीं सीट आवंटन के बाद अकादमिक फ़ीस 4 सितंबर तक जमा करनी है. 5 सितंबर तक आवंटित सीट को निरस्त किया जा सकता है. पारा-मेडिकल में बीपीटी, बीपीओ, बीओटी, बीए एसएलपी, बीएससी(एमएलटी) प्रोग्राम शामिल हैं.

GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, एग्जाम डेट, योग्यता और एग्जाम पैटर्न को समझें

Featured Video Of The Day
Pushpa फेम Allu Arjun ने 2 करोड़ किसको दिए? पिता ने अस्पताल जाकर दिए चेक | Metro Nation @10