IBPS PO Prelims 2021 Results: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने हाल ही में आयोजित हुई IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2021 (IBPS PO Prelims Exam 2021) के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है. वो आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस की ओर से पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया गया था और ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे थे. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO PRELIMS EXAM) को पास किया है. वो आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission: कोरोना के कारण बढ़ाई गई नर्सरी दाखिला प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
इस तरह से चेक करें नतीजे (IBPS PO PRELIMS RESULT)
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. यहां पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO PRELIMS EXAM) के नतीजों का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक को खोल लें और पूछी गई जानकारी भर कर लॉगिन करें. आपके सामने नतीजे का पेज खुल जाएगा. वहीं भविष्य के संदर्भ के लिए आप रिजल्ट को डाउनलोड करके रख लें.
कब होगी आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा (IBPS PO MAIN EXAM)
जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है, उन्हें अब आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में बैठना होगा. आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन कब किया जाएग और परीक्षा के एडिमट कार्ड को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. वैसे आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जा सकती है.