3D School: अरुणाचल प्रदेश में खुला देश का पहला 3 डी प्रिंटेड स्कूल, महज दो महीने में बनकर तैयार 

3D School: 3 डी प्रिंटर, 3 डी मूवी और 3 डी पेंटिंग तो आपने बहुत सुना और देखा होगा, लेकिन क्या किसी 3 डी स्कूल के बारे में सुना है. अरुणाचल प्रदेश के पाचिन में देश का पहला 3डी प्रिंटेड स्कूल बनाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
3D School: अरुणाचल प्रदेश में खुला देश का पहला 3 डी प्रिंटेड स्कूल
नई दिल्ली:

India's First 3D Printed School: 3 डी प्रिंटर, 3 डी मूवी और 3 डी पेंटिंग तो आपने सुनी होगी, लेकिन क्या कभी ऐसे स्कूल के बारे में सुना है, जो 3 डी प्रिंटेड है. अरुणाचल प्रदेश में देश का पहला 3 डी प्रिंटेड स्कूल बनाया गया है. यह स्कूल अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के पाचिन में है. इस स्कूल को आधुनिक तकनीकियों की मदद से बनाया गया है. यह स्कूल किफायती होने के साथ ही टिकाऊ भी है.अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर स्कूल की जानकारी साझा की. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, “ईटानगर के पाचिन में सरकारी माध्यमिक विद्यालय भारत का पहला 3डी प्रिंटेड स्कूल बन गया है.''

MP Board Supplementary Result 2024: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, दसवीं में 74.04 प्रतिशत रहा

महज दो महीने में बन कर तैयार

पिछले साल 3 नवंबर को ईटानगर के पाचिन के एक गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल में आग लग गई थी. यह गर्ल्स स्कूल है. आग लगने से स्कूल की नौ कक्षाएं आंशिक रूप से जल गईं. आग में स्कूल के सभी फर्नीचर बेंच, टेबल और बिजली के उपकरण नष्ट हो गएं. आग लग जाने से लड़कियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसे देखते हुए जल्द से जल्द नए स्कूल को बनाने का काम शुरू किया गया. मार्च 2024 में इस स्कूल की नींव रखी गईं. मई महीने में 3 डी प्रिंटिंग प्रक्रिया शुरू की गई. देश में पहली बार किसी स्कूल को 3 डी प्रिंटिंग प्रक्रिया से बनाया जा रहा था. जून 2024 में 3 डी प्रिंटिंग वाला यह स्कूल बनकर तैयार हो गया. अत्याधुनिक 3डी प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके केवल दो महीने के रिकॉर्ड समय में इस स्कूल को बनाया गया. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

एक अधिकारी ने बताया कि 3डी कंक्रीट प्रिंटिंग का इस्तेमाल करके स्कूल को पारंपरिक निर्माण विधियों की तुलना में अधिक कुशल और लागत प्रभावी तरीके से बनाया गया है. कंस्ट्रक्शन फील्ड में 3डी प्रिंटिंग के इस्तेमाल से न केवल शैक्षणिक सुविधा बहाल हुई है बल्कि भवन और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में इस उन्नत तकनीक की क्षमता भी सामने आई है. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग की तारीख जल्द, 13 लाख स्टूडेंट को है इंतजार, AIQ के 15% सीटों पर काउंसलिंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का वोट चोरी आरोप, Youth Congress का जंतर मंतर पर उग्र प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में