पुडुचेरी में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है
पुडुचेरी:

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. केंद्र शासित प्रदेश के गृह एवं शिक्षा मंत्री ए नमसिवायम ने मंगलवार को ये जानकारी दी.
शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब नमसिवायम ने कहा, ‘‘सरकार दसवीं और बारहवीं के अलावा कॉलेज छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर रही थी, क्योंकि देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है. हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है.''

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित जजों की संख्या 10 हुई

कोरोना के मामलों में आई तेजी

देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी आ रही है. जिसके कारण कई सारे राज्यों में पहले से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं बच्चों का टीकाकरण अभियान भी देश में तेजी से चलाया जा रहा है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained
Topics mentioned in this article