NEET PG काउंसलिंग में देरी को लेकर आईएमए ने जताई चिंता, PM मोदी से किया हस्तक्षेप करने का अनुरोध

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉक्टरों की हड़ताल पर चिंता जताते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संकट के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आईएमए रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पर जताई चिंता
नई दिल्ली:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग में देरी के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पर चिंता व्यक्त की है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डॉक्टरों की हड़ताल पर चिंता जताते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संकट के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. साथ में ही कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात भी पीएम मोदी से कही गई है.

करेंगे डॉक्टरों का समर्थन

डॉक्टरों के निकाय ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया. तो आईएमए को रेजिटेंड डॉक्टरों के समर्थन में उतरना पड़ेगा. आईएमए ने कहा कि कानूनी बाधाओं के कारण काउंसलिंग रोक दी गई है. जिसके परिणामस्वरूप अग्रिम पंक्ति में 45,000 डॉक्टरों की कमी हो गई है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी यूपी के युवाओं को देंगे सौगात, मेरठ में 2 जनवरी को करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

आईएमए ने प्रधानमंत्री से इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की. डॉक्टरों के निकाय ने कहा, 'इस देश के 3.5 लाख डॉक्टरों की ओर से, हम रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रति अपना नैतिक समर्थन व्यक्त करते हैं. जो अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. इसके साथ ही हम स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध करते हैं कि प्रधानमंत्री की सलाह और हस्तक्षेप के साथ इस मामले को जल्द से जल्द निपटाया जाए.''

ओपीडी सेवा हो रही हैं प्रभावित

पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी के कारण रेजिडेंट डॉक्टर नाराज हैं और हड़ताल करने पर मजबूर हैं. जिससे की कई अस्पतालों की ओपीडी सेवा प्रभावित हो रही हैं और मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Sydney Attack: यहूदियों का हत्यारा निकला 'हैदराबादी' !