IIT रूड़की ने गेट 2025 रजिस्ट्रेशन की डेट कर दी स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, नई तारीख की जानकारी यहां

GATE 2025: अगले साल होने वाली गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होने वाले थे, लेकिन आईआईटी रूड़की ने ऐन मौके पर गेट 2025 रजिस्ट्रेशन डेट को पोस्टपोन कर दिया. संस्थान ने गेट 2024 परीक्षा की तारीखों...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT रूड़की ने गेट 2025 रजिस्ट्रेशन की डेट कर दी स्थगित
नई दिल्ली:

GATE 2025 Registration Date Postponed: गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर आईआईटी रूड़की ने गेट 2024 रजिस्ट्रेशन तिथि स्थगित कर दी. अब गेट 2025 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त 2024 से शुरू होंगे. जो उम्मीदवार गेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक आईआईटी गेट (IIT GATE) की वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर उपलब्ध होगा. हालांकि गेट 2025 परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि अगले साल की गेट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) द्वारा किया जा रहा है. 

NEET 2024 पास हैं तो एमबीबीएस में दाखिले के लिए जानें तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेज, NIRF 2024 रैंकिंग भी देखें

गेट 2025 रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक अब गेट 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू होंगे, जो 26 सितंबर 2024 तक चलेंगे. विलंब शुल्क के बिना इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेट 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है. वहीं विलंब शुल्क के साथ गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है. उम्मीदवार केवल एक या दो टेस्ट पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. दो टेस्ट पेपर कॉम्बिनेशन को उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजदू लिस्ट में से चुनना होगा. 

Advertisement

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

गेट 2025 परीक्षा की तारीख

आईआईटी रूड़की ने किन्हीं कारणों से गेट 2025 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है, लेकिन गेट 2025 परीक्षा तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है. अगले साल गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्र में होगी. पहली सत्र की परीक्षा मॉर्निंग में और दूसरे सत्र की परीक्षा आफ्टरनून में. गेट 2025 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 30 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. गेट 2025 टेस्ट पेपर इंग्लिश में होंगे. 

Advertisement

गेट 2025 परीक्षा शुल्क

गेट 2025 के जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये है. वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने पर 2300 रुपये देने होंगे. महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 900 रुपये और विलंब शुल्क के साथ 1400 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement

GATE और IIT JAM परीक्षा में क्या है अंतर, जब दोनों ही एग्जाम के जरिए IIT, NIT में मिलता है एडमिशन, कौन सी परीक्षा है बेस्ट

Advertisement

गेट 2024 परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for GATE 2025 

  • IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर मौजूद गेट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें. 

  • सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें. 

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.