IIT Madras Summer Fellowship Programme: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT-Madras) से कोर्स करने की इच्छा रखते हैं, तो आपको बता दें कि आईआईटी मद्रास ने अपने समर फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईआईटी मद्रास के इस समर फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च शाम 5 बजे है. आईआईटी वाले छात्र इस ग्रीष्मकालीन फेलोशिप प्रोग्राम में भाग लेने के पात्र नहीं हैं.
आईआईटी फेलोशिप
आईआईटी मद्रास का यह समर फेलोशिप दो महीने का कोर्स है, जो 22 मई को शुरू होगा और 21 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा. हालांकि छात्रों की सुविधा के लिए कोर्स में थोड़ी फ्लेक्सिबिलिटी रखी गई है. योग्यता की बता करें तो इस फेलोशिप के लिए बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) के थर्ड ईयर या एकीकृत एमई/एमटेक प्रोग्रामों के तीसरे/चौथे वर्ष के साथ-साथ एमई/एमटेक/एमएससी या अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ एमबीए वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम दो महीने की अवधि के लिए 6,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा.
इन विभाग में मौका
आईआईटी मद्रास के इस समय फेलोशिप प्रोग्राम में संस्थान के इंजीनियरिंग विभागों में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एप्लाइड मैकेनिक्स और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग डिजाइन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग और ओसियन इंजीनियरिंग शामिल हैं.